रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं अब पूरी तरह तैयार हो चुकी है और किसान तेजी से इसकी कटाई में जुट गए हैं। पारंपरिक रूप से गेहूं की कटाई के बाद किसान केवल अनाज निकालकर फसल अवशेष को बेकार समझकर जला देते थे। लेकिन अब समय बदल गया है। आधुनिक मशीनों की मदद से किसान इस बचे हुए अवशेष को भूसे में बदलकर एक और कमाई का जरिया बना सकते हैं। भूसा सिर्फ पशुओं के चारे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उपयोग पेपर और कार्डबोर्ड इंडस्ट्री में भी होता है।