Get App

Kitchen Garden Tips: तपती गर्मी में भी हरे-भरे रहेंगे आपके पौधे, बस जड़ों में डालें ये खास लिक्विड

Kitchen Garden Tips: गर्मियों में गार्डन की खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है, क्योंकि तेज धूप और बढ़ते तापमान से पौधे मुरझाने लगते हैं और कई तो सूखकर खत्म हो जाते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि हरियाली को कैसे बचाया जाए, ताकि बगीचा पूरे सीजन हरा-भरा और ताजगी से भरपूर बना रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 3:45 PM
Kitchen Garden Tips: तपती गर्मी में भी हरे-भरे रहेंगे आपके पौधे, बस जड़ों में डालें ये खास लिक्विड
Kitchen Garden Tips : गर्मी में पौधों को हरा-भरा रखने के लिए ठंडी खाद का उपयोग करें

अगर आप भी बागवानी के शौकीन हैं, तो गर्मियों का मौसम आपके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होता। जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती है, वैसे-वैसे गमले और गार्डन में लगे खूबसूरत पौधे मुरझाने लगते हैं। तेज धूप और बढ़ता तापमान कई पौधों को सुखा देता है, जिससे उनका विकास रुक जाता है या वे पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में हर बागवान के मन में एक ही सवाल उठता है – गर्मियों में पौधों को कैसे सुरक्षित रखें? हरी-भरी बगिया किसी भी घर की सुंदरता में चार चांद लगा देती है, लेकिन अगर सही देखभाल न की जाए, तो यह हरियाली चंद दिनों में गायब हो सकती है। कई लोग ग्रीन शेड या ज्यादा पानी देकर पौधों को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह उपाय हमेशा कारगर नहीं होते।

पौधों को गर्मी से बचाने के लिए कुछ खास जैविक उपाय अपनाने होंगे, जिससे न सिर्फ उनकी नमी बरकरार रहेगी, बल्कि वे सेहतमंद भी बने रहेंगे। आइए जानते हैं वे कौन-कौन से आसान और असरदार उपाय हैं, जो आपके गार्डन को तपती गर्मी में भी तरोताजा बनाए रखेंगे।

गर्मी से बचाने के लिए करें ये उपाय

एसबीवीपी इंटर कॉलेज, शिवगढ़ के गृह विज्ञान प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया अनुसार, बढ़ते तापमान से बचाने के लिए कई लोग ग्रीन शेड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये पर्याप्त नहीं होता। पौधों को ठंडक देने के लिए सिंचाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही, घर पर ही ठंडी खाद तैयार कर उसका उपयोग करने से भी पौधों पर गर्मी का असर कम किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें