अगर आप भी बागवानी के शौकीन हैं, तो गर्मियों का मौसम आपके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होता। जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती है, वैसे-वैसे गमले और गार्डन में लगे खूबसूरत पौधे मुरझाने लगते हैं। तेज धूप और बढ़ता तापमान कई पौधों को सुखा देता है, जिससे उनका विकास रुक जाता है या वे पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में हर बागवान के मन में एक ही सवाल उठता है – गर्मियों में पौधों को कैसे सुरक्षित रखें? हरी-भरी बगिया किसी भी घर की सुंदरता में चार चांद लगा देती है, लेकिन अगर सही देखभाल न की जाए, तो यह हरियाली चंद दिनों में गायब हो सकती है। कई लोग ग्रीन शेड या ज्यादा पानी देकर पौधों को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह उपाय हमेशा कारगर नहीं होते।