आज 4 अप्रैल 2025 को चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। यह तिथि दूसरे दिन 04.15 बजे तक रहेगी। इसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। इस तिथि पर चंद्रमा मकर राशि में मौजूद होंगे। इस तिथि पर श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके साथ ही सिद्ध योग का संयोग रहेगा। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.00 बजे से 12.48 बजे तक रहेगा । राहुकाल का समय दोपहर 01.58 बजे से दोपहर 03.32 बजे तक है। इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।