Get App

Commodity Market: 3-4 महीनों में बासमती की कीमतों में 10-12% का उछाल मुमकिन, बढ़ सकते है गेहूं के भी दाम

Commodity Market: नवनीत चितलांगिया ने कहा कि जीएसटी पर सरकार ने इंडस्ट्रीज की बात मानी है। जीएसटी की दर में कटौती से इंडस्ट्रीज को राहत मिलेगी। सरकार आटा, मैदा, सूजी पर जीएसटी घटाना शायद भूल गई है। उन्होंने आगे कहा कि आटा, सूजी, मैदा के 5-10 किलो के पैकेट का इस्तेमाल घरों में होता है। सरकार से GST हटाने की मांग की थी।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 3:51 PM
Commodity Market:  3-4 महीनों में बासमती की कीमतों में 10-12% का उछाल मुमकिन, बढ़ सकते है गेहूं के भी दाम
प्रेम गर्ग का कहना है कि पंजाब में चावल उत्पादन में 30 फीसदी हिस्सेदारी है। 17-18 फीसदी चावल की फसल को बारिश से नुकसान होगा। चावल की कमी को हरियाणा, उत्तर प्रदेश से पूरा करेंगे।

Commodity Market: पंजाब के सभी 23 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में आए है। करीब दो हजार गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं। 4 लाख एकड़ से अधिक खेत डूब चुके हैं। ज्यादा नुकसान धान की खेती को हुआ है। बासमती चावल को बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचा। करीब 30 लाख हेक्टेयर में धान उगाई जाती है। 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। अमृतसर में 75,000 एकड़ फसल डूबी। पंजाब में 296.4mm ज्यादा बारिश हुई। हजारों बीघा खेत में घुटने तक पानी भरा और भाखड़ा डैम में पानी खतरे के निशान से नीचे आया। बता दें कि चावल और गेहूं की फसल में पंजाब का रैंक तीसरे नंबर पर आता है।

पंजाब में बारिश से आफत!

अमृतसर के 75000 एकड़ खेत पानी में डूबे । जबकि गुरदासपुर जिले में 45000 एकड़, तरणतारण जिले में 25000 एकड़ और पठानकोट के 10000 एकड़ खेत पानी में डूबे है।

मिलर्स की FM से मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें