गोल्ड ने पिछले 1-2 सालों में निवेश करने वाले लोगों को हैरान किया है। सिर्फ 2025 में इसका रिटर्न 40 फीसदी से ज्यादा है। अभी साल पूरे होने में 3 महीने से ज्यादा समय बचा है। अगर गोल्ड की कीमतें इसी रफ्तार से आगे भी भागती रहीं तो निवेशकों को साल के अंत में जश्न मनाने के बड़ा मौका मिल सकता है। दुनिया में जारी उथल-पुथल को गोल्ड में तेजी का कारण माना जा रहा है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद से कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता बढ़ी है।