Tesla in India: टेस्ला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी कर ली है। यह डिलीवरी शुक्रवार को ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ से हुई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित शोरूम से मॉडल Y की पहली डिलीवरी प्राप्त की। वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह कार वह अपने पोते को गिफ्ट करेंगे, ताकि उसका पर्यावरण और ईवी के प्रति झुकाव बढ़े। बता दें कि भारत के पहले टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन इसी साल 15 जुलाई को हुआ था।