Get App

Raksha Bandhan 2025: राखी जल्दी उतारी तो हो सकता है अपशगुन! जानें रक्षा बंधन के क्या हैं सही नियम ?

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम और सुरक्षा की खास परंपरा है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जा रहा है।

Shradha Tulsyan
अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 12:23
Raksha Bandhan 2025: राखी जल्दी उतारी तो हो सकता है अपशगुन! जानें रक्षा बंधन के क्या हैं सही नियम ?

इस साल रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त साढ़े 7 घंटे से अधिक है। रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ समय सुबह 5:47 से दोपहर 1:24 तक है। भूलकर भी भद्रकाल में राखी बांधने की रस्म ना निभाएं।

राखी बांधते वक्त कुमकुम और चावल जरूर रखें। इन दोनों चीजों का होना खास महत्व रखता है और इसे पूजा की थाली में सजा कर रखें।

मान्यता है कि राखी को कम से कम 21 दिन तक कलाई पर बांध के रखने की शुभ परंपरा है। इसे 21 दिनों से पहले ना खोलें ।

अगर किसी कारण से 21 दिनों तक नहीं रखा जा सके, तो “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” तक रखें, तभी तक राखी को उतारे बिना ही रहे।

राखी उतारते समय अगर राखी टूट जाए तो उसे किसी पेड़ के नीचे रखें। साथ में 1रूपये का सिक्का भी डालें।

ये रिवाज न केवल ढेर सारी पॉजीटीव एनर्जी और आशीर्वाद का प्रतीक हैं, बल्कि साथ ही अपशगुन से बचाव की पुरानी मान्यताओं पर आधार हैं।

राखी बांधते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि भाई की कलाई पर गांठ कसकर बांधे। त्योहार के बाद भाई को भोजन और मिठाई खिलाना भी शुभ माना जाता है।

रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह में 05:47 से दोपहर 02:23 तक है। इस शुभ योग में आप जो कार्य करेंगे, वह सफल सिद्ध होगा।

राखी को सही मुहूर्त पर बांधना और सावधानी से रखने की परंपरा, आपके रिश्तों को मजबूत बनाने के साथ-साथ अपशगुन से भी बचाती है।

Shradha Tulsyan

First Published: Jul 29, 2025 12:23 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें