Ketu Gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में केतु को रहस्य से भरपूर दुष्ट ग्रह के रूप में जाना जाता है। ये जातक की कुंडल में पूरी तरह से उथल-पुथल मचाने का दम रखता है। इस ग्रह का न तो उसका अपना शरीर है, न स्पष्ट रूप है, फिर भी यह भीतर तक झकझोर देता है। लेकिन, ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार केतु को त्याग, विरक्ति और मोक्ष की ओर ले जाने वाला ग्रह माना जाता है। केतु ग्रह की राक्षसी उत्पत्ति नकारात्मक नहीं, बल्कि भौतिक भ्रम और अहंकार का प्रतीक मानी जाती है। ज्योतिष के अनुसार, केतु पूर्व जन्मों के कर्मों का प्रतिनिधित्व करता है। आइए जानें नए साल में केतु के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा?
