Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र का त्योहार हर साल आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है। 9 से 10 दिनों तक चलने वाला ये त्योहार विजयादशमी के पर्व के साथ समाप्त होता है। इस साल इस त्योहार की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से हो रही है। इस बार नवरात्र का पर्व बहुत खास है और इसके साथ कई विशेष बातें जुड़ रही हैं। एक तो इस बार नवरात्र नौ दिनों का नहीं 10 का होगा और विजयादशमी का त्योहार 11वें मनाया जाएगा, क्योंकि तृतीया तिथि दो दिन लग रही है। इसके अलावा इस बार मां दुर्गा का आगमन गज वाहन पर हो रहा है, जो भक्तों के साथ-साथ देश के लिए भी अच्छा संकेत है। इसके अलावा इस साल मां की आराधना के लिए की जाने वाली कलश स्थापना हस्त नक्षत्र के दौरान होगी, जिसे बहुत शुभ माना जाता है। इतना ही नहीं, इस बार नवरात्र के बीच में महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है। यह तीन राशियों के लिए खासतौर से बहुत शुभ माना जा रहा है।
