Market today : जीएसटी 2.0 सुधारों को लेकर बनी उम्मीद के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने 5 सितंबर को लगातार दूसरे सत्र में अपनी बढ़त जारी रखे हुए हैं। दलाल स्ट्रीट पर अच्छे माहौल से संकेत मिलता है कि निफ्टी पिछले हफ्ते की सुस्ती को तोड़ते हुए एक फीसदी से अधिक की साप्ताहिक बढ़त दर्ज करने की राह पर है। सुबह 9.50 बजे के आसपास सेंसेक्स 204.26 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 80,922.27 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 63.30 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 24,797.60 पर नजर आ रहा था। बाजार का रुख़ काफ़ी सकारात्मक दिख रहा है। 1,442 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 1,238 शेयरों में गिरावट दिख रही थी। जबकि 128 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।