हिंदू धर्म में ग्रह-नक्षत्रों का जीवन के हर शुभ कार्य पर विशेष प्रभाव माना जाता है। वर्तमान समय में सूर्य देव मीन राशि में स्थित हैं और जब-जब सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तब खरमास की अवधि शुरू हो जाती है। ये एक ऐसा समय होता है जब धार्मिक और वैवाहिक जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है। दरअसल, सूर्य का इन राशियों में गोचर करने से गुरु ग्रह का प्रभाव निष्क्रिय हो जाता है, जो कि शुभ कार्यों के लिए अत्यंत आवश्यक माना जाता है।