CAMS Share Price: कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) अपने शेयरों को आज 10 अक्टूबर को कई छोटे टुकडों में बांटने का ऐलान कर सकती है। कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आज 10 अक्टूबर को एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट यानी शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा। कैपिटल मार्केट सेक्टर की कंपनी CAMS के शेयरों का मौजूदा फेस वैल्यू अभी 10 रुपये है।