Get App

GST कट का फायदा, Honda Activa से लेकर CB350 तक के दाम हुए सस्ते

हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद से ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने गड़ियों के दाम में भारी कमी की है। ऐसे में भारत में दो पहिया वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता कंपनी Honda Motorcycle ने भी अपने वाहनों की कीमतों कमी कर ग्राहकों को फायदा दिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 3:39 PM
GST कट का फायदा, Honda Activa से लेकर CB350 तक के दाम हुए सस्ते
GST कट का फायदा, Honda Activa से लेकर CB350 तक के दाम हुए सस्ते

हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद से ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने गड़ियों के दाम में भारी कमी की है। ऐसे में भारत में दो पहिया वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख निर्माता कंपनी Honda Motorcycle ने भी अपने वाहनों की कीमतों कमी कर ग्राहकों को फायदा दिया है। निर्माता की ओर से किस सेगमेंट के किस वाहनों की कीमत में कितनी कमी की गई है। आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

Honda के वाहनों की कीमत हुई कम

नई GST दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, लेकिन Honda मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया की ओर से वाहनों की कीमत में अभी से ही कमी कर दी गई है। निर्माता की ओर से होंडा एक्टिवा से लेकर सीबी 350 तक सभी वाहनों की कीमत घटाई गई है।

किन-किन वाहनों की कीमतों में होगी कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें