Ducati Panigale V2 2025: Ducati ने भारत में अपनी नई 2025 Panigale V2 लॉन्च कर दी है, जिसके बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.12 लाख रुपये और V2 S की कीमत 21.10 लाख रुपये है। इस मोटरसाइकिल में बिल्कुल नया इंजन दिया गया है और इसे सबसे पहले EICMA 2024 में दिखाया गया था। अब आइए जानते हैं इस बाइक की खास बातें -
