Get App

फोर्ड ने चीन में पेश की नई इलेक्ट्रिक 'Bronco New Energy', दमदार फीचर्स के साथ मिलेगी 650km की रेंज

Ford Bronco New Energy: ऑल इलेक्ट्रिक Bronco New Energy में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसमें 177hp की फ्रंट मोटर और 275hp की रियर मोटर है, जो मिलकर 311hp की पवार जनरेट करते है। इसकी टॉप स्पीड 170 किमी/घंटा बताई गई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 6:50 PM
फोर्ड ने चीन में पेश की नई इलेक्ट्रिक 'Bronco New Energy', दमदार फीचर्स के साथ मिलेगी 650km की रेंज
Bronco New Energy के EREV वेरिएंट 43.7kWh की बैटरी से लैस है, जो 220km की इलेक्ट्रिक रेंज देता है

Bronco New Energy: फोर्ड ने चीन के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, Ford Bronco New Energy को मार्केट में उतार दिया है। फोर्ड ने जियांग्लिंग मोटर्स के साथ साझेदारी में यह EV एसयूवी बनाई है। Bronco का New Energy लाइनअप पूरी तरह से इलेक्ट्रिक (EV) और EREV (एक्सटेंडेड रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल) पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आता है। इसका डिजाइन पेट्रोल से चलने वाली Bronco और Bronco Sport से मिलता-जुलता ही है। यह एसयूवी 2025 की चौथी तिमाही में लोगों के खरीदने के लिए उपलब्ध होंगी। आइए आपको बताते हैं इस EV में मिलेंगे कौन-कौन से खास फीचर्स।

जबरदस्त डिजाइन

Ford Bronco New Energy 5,025mm लंबी, 1,960mm चौड़ी और 1,815mm ऊंची है, जिसका व्हीलबेस 2,950mm है। EV मॉडल का कर्ब वेट 2,630kg और EREV का 2,510kg है। इसका डिजाइन Bronco Sport जैसा ही है, जिसमें टेलगेट पर एक स्पेयर टायर और एक चौकोर सिल्हूट शामिल है। विंडशील्ड के ऊपर एक लिडार यूनिट लगा हुआ है जो ADAS सपोर्ट को दिखाता है।

दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी लंबी रेंज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें