Bronco New Energy: फोर्ड ने चीन के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, Ford Bronco New Energy को मार्केट में उतार दिया है। फोर्ड ने जियांग्लिंग मोटर्स के साथ साझेदारी में यह EV एसयूवी बनाई है। Bronco का New Energy लाइनअप पूरी तरह से इलेक्ट्रिक (EV) और EREV (एक्सटेंडेड रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल) पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आता है। इसका डिजाइन पेट्रोल से चलने वाली Bronco और Bronco Sport से मिलता-जुलता ही है। यह एसयूवी 2025 की चौथी तिमाही में लोगों के खरीदने के लिए उपलब्ध होंगी। आइए आपको बताते हैं इस EV में मिलेंगे कौन-कौन से खास फीचर्स।