Hero Passion Plus 2025 sales : हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर कम्यूटर बाइक Hero Passion Plus ने जून 2025 में जबरदस्त बिक्री की है। कंपनी ने इस महीने 26,249 यूनिट्स बेची है। यह आंकड़ा पिछले साल जून 2024 में बेची गई 13,100 यूनिट्स से 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी को दिखाता है। दरअसल, इस बाइक की तेजी से बढ़ती डिमांड की सबसे बड़ी वजह इसका शानदार माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट है। पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच यह बाइक सस्ती और किफायती राइडिंग का बेहतरीन ऑप्शन बन गई है। इसमें मौजूद i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) इसे और भी फ्यूल एफिशिएंट बनाती है। यही कारण है कि यह रोजाना चलने के लिए एक बेहतरीन चॉइस मानी जाती है। अब आइए Hero Passion Plus के फीचर और कीमत को जानते हैं।