Get App

Hero की इस बाइक की 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी सेल, फुल टैंक में 750 KM देती है माइलेज, जानें कीमत

हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर कम्यूटर बाइक Hero Passion Plus ने जून 2025 में जबरदस्त बिक्री की है। कंपनी ने इस महीने 26,249 यूनिट्स बेची है। यह आंकड़ा पिछले साल जून 2024 में बेची गई 13,100 यूनिट्स से 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी को दिखाता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 7:19 PM
Hero की इस बाइक की 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी सेल, फुल टैंक में 750 KM देती है माइलेज, जानें कीमत
Hero Passion Plus की बढ़ी सेल

Hero Passion Plus 2025 sales : हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर कम्यूटर बाइक Hero Passion Plus ने जून 2025 में जबरदस्त बिक्री की है। कंपनी ने इस महीने 26,249 यूनिट्स बेची है। यह आंकड़ा पिछले साल जून 2024 में बेची गई 13,100 यूनिट्स से 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी को दिखाता है। दरअसल, इस बाइक की तेजी से बढ़ती डिमांड की सबसे बड़ी वजह इसका शानदार माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट है। पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच यह बाइक सस्ती और किफायती राइडिंग का बेहतरीन ऑप्शन बन गई है। इसमें मौजूद i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) इसे और भी फ्यूल एफिशिएंट बनाती है। यही कारण है कि यह रोजाना चलने के लिए एक बेहतरीन चॉइस मानी जाती है। अब आइए Hero Passion Plus के फीचर और कीमत को जानते हैं।

कीमत और वेरिएंट

इसका DRUM BRAKE OBD2B वैरिएंट 82,451 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 95 हजार रुपये है। यह बाइक कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी रेंज देती है, जिससे यह बजट सेगमेंट में सबसे पसंदीदा बाइकों में से एक बन चुकी है।

इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें