Car Fuel Limit: फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और इस दौरान कारों की बिक्री जोरों पर है। ऐसे में लोग नई कार खरीद कर घर ला रहे हैं। लेकिन कई लोग कार तो खरीद लेते हैं, लेकिन उनको ये नहीं पता होता है कि गाड़ी में कितना पेट्रोल या डीजल भरवाना है। अक्सर लोग यही सोचते हैं कि बस टंकी फुल होना चाहिए, जिससे हम जहां भी चाहें वहां चले जाएंगे। इससे उनको एन वक्त पर पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं करनी होगी। लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे आपको नुकसान हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कैसे...