Hyundai Upcoming SUVs in India : भारतीय बाजार में हुंडई की SUV सेगमेंट का ज्यादा बोलबाला रहता है। इसलिए हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी कारें बिक्री में टॉप पर रहती हैं। मई 2025 तक इन तीनों SUVs ने हुंडई की कुल बिक्री में लगभग 66 प्रतिशत का योगदान दिया है। जिस वजह से कंपनी अब तीन अपकमिंग SUVs लाने की तैयारी कर रही है। इनमें एक हाइब्रिड क्रेटा, फेसलिफ्ट वेन्यू, और अपडेटेड टक्सन शामिल है। आइए हम इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।