Get App

Hyundai जल्द लॉन्च करेगी 3 नई SUV, फेसलिफ्ट वेन्यू और हाइब्रिड क्रेटा भी शामिल, जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय बाजार में हुंडई की SUV सेगमेंट का ज्यादा बोलबाला रहता है। इसलिए हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी कारें बिक्री में टॉप पर रहती हैं। अब कंपनी तीन SUV लाने की तैयारी कर रही है। इनमें एक हाइब्रिड क्रेटा, फेसलिफ्ट वेन्यू, और अपडेटेड टक्सन शामिल है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:51 PM
Hyundai जल्द लॉन्च करेगी 3 नई SUV, फेसलिफ्ट वेन्यू और हाइब्रिड क्रेटा भी शामिल, जानें पूरी डिटेल्स
Hyundai जल्द लॉन्च करने जा रही है 3 नई SUV

Hyundai Upcoming SUVs in India : भारतीय बाजार में हुंडई की SUV सेगमेंट का ज्यादा बोलबाला रहता है। इसलिए हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी कारें बिक्री में टॉप पर रहती हैं। मई 2025 तक इन तीनों SUVs ने हुंडई की कुल बिक्री में लगभग 66 प्रतिशत का योगदान दिया है। जिस वजह से कंपनी अब तीन अपकमिंग SUVs लाने की तैयारी कर रही है। इनमें एक हाइब्रिड क्रेटा, फेसलिफ्ट वेन्यू, और अपडेटेड टक्सन शामिल है। आइए हम इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।

Hyundai Venue Facelift

हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन नई डिजाइन और इंटीरियर अपडेट्स के साथ भारत में जल्द आने वाला है। यह कॉम्पैक्ट SUV कार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर कई बार देखी भी गई है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की पुष्टि होती है। बता दें कि इस SUVs में नया एक्सटीरियर लुक देखने को मिलेगा, जिसमें अपडेटेड ग्रिल, हेडलैम्प और टेललैम्प डिजाइन शामिल हो सकते हैं। इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि नया डैशबोर्ड, अपहोल्स्ट्री और टचस्क्रीन डिस्प्ले, जिससे इसका केबिन और भी ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न हो जाएगा।

वहीं इसके इंजन विकल्पों की बात करें तो इसमें पहले जैसे-1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो और 1.5L डीजल ही रहेंगे। उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि इस SUV को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह फेसलिफ्टेड वेन्यू उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है जो किफायती दाम में एक स्टाइलिश और फीचर-लोडेड कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें