Get App

कम सैलरी में भी खरीद सकते हैं Maruti की ये सस्ती कार, जानें पूरी फाइनेंस डिटेल

अगर आपका बजट कम है और आप एक हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Maruti S-Presso STD वेरिएंट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है, जबकि दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 4.70 लाख रुपये तक जाती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 5:51 PM
कम सैलरी में भी खरीद सकते हैं Maruti की ये सस्ती कार, जानें पूरी फाइनेंस डिटेल
Maruti S-Presso STD का फाइनेंस प्लान जानें

Maruti S-Presso STD EMI plan : अगर आपका बजट कम है और आप एक हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Maruti S-Presso STD वेरिएंट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है, जबकि दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 4.70 लाख रुपये तक जाती है। अब सवाल यह उठता है कि अगर इसका फाइनेंस कराया जाए तो इसका EMI प्लान कितना रहेगा? आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

ऑन रोड कीमत में क्या-क्या है शामिल?

Maruti S-Presso STD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत तय करते समय कई तरह के अतिरिक्त खर्चे भी शामिल किए जाते हैं। इसमें लगभग 18,000 रुपए का RTO चार्ज, 20,000 रुपए का इंश्योरेंस प्रीमियम और 5,485 रुपये की FASTag, MCD और स्मार्ट कार्ड फीस शामिल है। इन सभी खर्चों को मिलाकर इस कार की कुल ऑन रोड कीमत करीब 4.70 लाख के आस-पास हो जाती है।

यदि आप इस कार को खरीदने के लिए 1 लाख का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 3.70 लाख का कार लोन लेना होगा। अगर यह लोन आपको 9% सालाना ब्याज दर पर 7 साल के लिए मिलता है, तो आपकी मासिक EMI 5,957 के करीब बनेगी। यानी हर महीने लगभग 6,000 की किस्त आपको चुकानी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें