Maruti e-VITARA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद जिले के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA को हरी झंडी दिखाई थी और साथ ही TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन किया था। माना जा रहा है कि ये दोनों पहल भारत को नई दिशा देंगी, विशेषकर इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में।