Get App

Maruti e-VITARA: ADAS फीचर्स और दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी Maruti e-VITARA, 10 कलर वेरिएंट में होगी उपलब्ध, जानें कीमत

Maruti e-VITARA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त को मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA को हरी झंडी दिखाई थी। यह कार भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV है जो न सिर्फ घरेलू बाजार बल्कि जापान और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी। अब आइए जानते हैं कि इसके फीचर, कीमत के बारे में।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 9:46 AM
Maruti e-VITARA: ADAS फीचर्स और दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी Maruti e-VITARA, 10 कलर वेरिएंट में होगी उपलब्ध, जानें कीमत
ADAS फीचर्स और दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी Maruti e-VITARA

Maruti e-VITARA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद जिले के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA को हरी झंडी दिखाई थी और साथ ही TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन किया था। माना जा रहा है कि ये दोनों पहल भारत को नई दिशा देंगी, विशेषकर इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में।

बता दें कि e-VITARA भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV है जो न सिर्फ घरेलू बाजार बल्कि जापान और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी। अब आइए जानते  हैं कि इसके फीचर, बैटरी और कीमत के बारे में विस्तार से।

Maruti e-Vitara के फीचर्स

मारुति ई विटारा को कंपनी पहले ही भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस कर चुकी है और दावा किया है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। इस SUV में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाएगा। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें