Get App

नोएडा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो देना होगा 'एक्स्ट्रा' चार्ज, जानिए कब और कितना लगेगा UDF

Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाला है। एयरपोर्ट के पहले चरण की लागत ₹7,209 करोड़ है, जिसकी सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की है। भविष्य के चरणों में इस क्षमता को बढ़ाकर 3 करोड़, फिर 5 करोड़ और अंत में 7 करोड़ यात्री प्रति वर्ष तक किया जाएगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 4:31 PM
नोएडा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो देना होगा 'एक्स्ट्रा' चार्ज, जानिए कब और कितना लगेगा UDF
आपको अपने टिकट के अलावा ₹210 से लेकर ₹980 तक का 'एक्स्ट्रा' किराया चुकाना पड़ सकता है

Noida International Airport: हवाई जहाज से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। अगर आप आने वाले समय में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने की सोच रहे हैं, तो अपनी जेब थोड़ी और ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए। एयरपोर्ट रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने एक नया चार्ज लगाने का फैसला किया है, जिसे 'यूजर डेवलपमेंट फीस' (UDF) कहा जा रहा है। इसका मतलब है, आपको अपने टिकट के अलावा ₹210 से लेकर ₹980 तक का 'एक्स्ट्रा' किराया चुकाना पड़ सकता है। वैसे आपको बता दें कि दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर UDF ₹129 से ₹810 के बीच है।

कितना लगेगा चार्ज?

जारी किए गए नए और अस्थाई टैरिफ के मुताबिक, यात्रियों को इतना UDF देना होगा:

घरेलू उड़ानों के यात्रियों को ₹490 का UDF देना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें