Noida International Airport: हवाई जहाज से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। अगर आप आने वाले समय में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने की सोच रहे हैं, तो अपनी जेब थोड़ी और ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए। एयरपोर्ट रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने एक नया चार्ज लगाने का फैसला किया है, जिसे 'यूजर डेवलपमेंट फीस' (UDF) कहा जा रहा है। इसका मतलब है, आपको अपने टिकट के अलावा ₹210 से लेकर ₹980 तक का 'एक्स्ट्रा' किराया चुकाना पड़ सकता है। वैसे आपको बता दें कि दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर UDF ₹129 से ₹810 के बीच है।