Range Rover Sport SV Black Edition: लैंड रोवर अपनी शानदार गाड़ियों की रेंज में एक नई और दमदार SUV Range Rover Sport SV Black Edition लाने जा रही है। इस गाड़ी को 2025 में ब्रिटेन में हुए Goodwood Festival of Speed में पहली बार दिखाया गया। यह SUV अपने शानदार लुक, नए फीचर्स और बहुत पावरफुल इंजन की वजह से काफी चर्चा में है। इसका ऑल ब्लैक लुक इसे और भी स्पोर्टी और प्रीमियम बनाता है, जो उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जिन्हें पावर और लग्जरी दोनों चाहिए।