Get App

Range Rover SV: रेंज रोवर लाने जा रही लग्जरी SUV 'Sport SV Black Edition', पावर इतना कि सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार

Land Rover: Range Rover Sport SV Black Edition को एक खास काले रंग की थीम में पेश किया गया है। इस SUV में कहीं भी क्रोम का यूज नहीं किया गया है। ऑल ब्लैक थीम इसे बाकी मॉडल्स से अलग और स्पोर्टी बनाती है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 4:06 PM
Range Rover SV: रेंज रोवर लाने जा रही लग्जरी SUV 'Sport SV Black Edition', पावर इतना कि सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार
Rover Sport SV Black Edition में 4.4 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है

Range Rover Sport SV Black Edition: लैंड रोवर अपनी शानदार गाड़ियों की रेंज में एक नई और दमदार SUV Range Rover Sport SV Black Edition लाने जा रही है। इस गाड़ी को 2025 में ब्रिटेन में हुए Goodwood Festival of Speed में पहली बार दिखाया गया। यह SUV अपने शानदार लुक, नए फीचर्स और बहुत पावरफुल इंजन की वजह से काफी चर्चा में है। इसका ऑल ब्लैक लुक इसे और भी स्पोर्टी और प्रीमियम बनाता है, जो उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जिन्हें पावर और लग्जरी दोनों चाहिए।

सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 किमी की रफ्तार

Rover Sport SV Black Edition में 4.4 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 626 bhp की पावर और 750 Nm का टॉर्क देता है। अपने पावरफुल इंजन की वजह से यह SUV सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह दुनिया की सबसे तेज SUVs में से एक है।इसकी सबसे टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 6D डायनामिक सस्पेंशन भी दिया गया है जिससे तेज रफ्तार पर भी गाड़ी का बैलेंस और कंट्रोल बहुत अच्छा बना रहता है।

ऑल ब्लैक लुक बना रहा खास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें