क्या आप फैमीली के लिए 7-सीटर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। दरअसल, कुछ दिन पहले भारत सरकार ने जीएसटी की दरों में कटौती की थी। जिससे गाड़ियों की कीमतों में गिरवाट देखी गई। ऐसे में अब Renault India की ओर से भी कीमतों में कटौती की गई है। कंपनी ने बताया कि उनकी गाड़ियों पर 96 हजार रुपये से ज्यादा तक की कीमत कम की गई है। कंपनी ने कहा कि वह फेस्टिव सीजन से पहले GST 2.0 कटौती का पूरा फायदा सीधे अपने ग्राहकों को देगी। अब आइए डिटेल में जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में।