Get App

GST कट के बाद Royal Enfield ने घटाई 350cc बाइक्स की कीमतें, ₹22 हजार तक घटे दाम

Royal Enfield: केंद्र सरकार ने जब से जीएसटी दरों में बदलाव किया है, तभी से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियों की कीमतों में जबरदस्त कटौती देखने को मिली है। ऐसे में अब रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भी अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी करने की घोषणा की गई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 1:51 PM
GST कट के बाद Royal Enfield ने घटाई 350cc बाइक्स की कीमतें, ₹22 हजार तक घटे दाम
GST कट के बाद Royal Enfield ने घटाई 350cc बाइक्स की कीमतें, ₹22 हजार तक घटे दाम

Royal Enfield: अगर आप बाइक के शौकिन हैं खासकर रॉयल एनफील्‍ड के, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार ने जब से जीएसटी दरों में बदलाव किया है, तभी से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियों की कीमतों में जबरदस्त कटौती देखने को मिली है। ऐसे में अब रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भी अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी करने की घोषणा की गई है। अब आइए डिटेल में जानते हैं निर्माता की ओर से किस सेगमेंट की बाइक की कीमतों में कितना कटौती किया जाएगा।

कीमत होगी कम

Royal Enfield की ओर से घोषणा की गई है कि वह अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी करेगी। निर्माता की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि वह किन मोटरसाइकिल की कीमतों को कब से कम करने वाली है।

कितनी होगी कम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें