Royal Enfield: अगर आप बाइक के शौकिन हैं खासकर रॉयल एनफील्ड के, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार ने जब से जीएसटी दरों में बदलाव किया है, तभी से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर गाड़ियों की कीमतों में जबरदस्त कटौती देखने को मिली है। ऐसे में अब रॉयल एनफील्ड की ओर से भी अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी करने की घोषणा की गई है। अब आइए डिटेल में जानते हैं निर्माता की ओर से किस सेगमेंट की बाइक की कीमतों में कितना कटौती किया जाएगा।