हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि जीएसटी दरों में कटौती की जाएगी। इससे टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की कीमतों में भी भारी गिरावट आएगी। वहीं, स्कोडा ने नए GST 2.0 के घोषणाओं के बाद ग्राहकों को होने वाले फायदे की लिस्ट जारी कर दी है। दरअसल, सरकार का नया GST 2.0 इसी महीने 22 सितंबर से लागू होने वाला है। इसका असर देश में बिकने वाली हर छोटी-बड़ी कारों पर होगा। ऐसे में अब स्कोडा की कुशाक SUV को खरीदना भी सस्ता हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि अब इस कार पर ग्राहकों को वैरिएंट के हिसाब से 65,828 रुपए तक का फायदा होगा।