Get App

GST कट के बाद इस SUV पर मिल रहा 65 हजार तक का फायदा, ग्राहकों में मचेगी खरीदने की होड़!

हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि जीएसटी दरों में कटौती की जाएगी। इससे फोर-व्हीलर की कीमतों में भी भारी गिरावट आएगी। वहीं, स्कोडा ने नए GST 2.0 के घोषणाओं के बाद ग्राहकों को होने वाले फायदे की लिस्ट जारी कर दी है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:56 PM
GST कट के बाद इस SUV पर मिल रहा 65 हजार तक का फायदा, ग्राहकों में मचेगी खरीदने की होड़!
GST कट के बाद इस SUV पर मिल रहा 65 हजार तक का फायदा

हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि जीएसटी दरों में कटौती की जाएगी। इससे टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की कीमतों में भी भारी गिरावट आएगी। वहीं, स्कोडा ने नए GST 2.0 के घोषणाओं के बाद ग्राहकों को होने वाले फायदे की लिस्ट जारी कर दी है। दरअसल, सरकार का नया GST 2.0 इसी महीने 22 सितंबर से लागू होने वाला है। इसका असर देश में बिकने वाली हर छोटी-बड़ी कारों पर होगा। ऐसे में अब स्कोडा की कुशाक SUV को खरीदना भी सस्ता हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि अब इस कार पर ग्राहकों को वैरिएंट के हिसाब से 65,828 रुपए तक का फायदा होगा।

कंपनी ने बताया कि पहले इस कार पर 45% टैक्स लगता था, जिसमें 28% GST और 17% सेस शामिल था। जबकि अब, सेस 00 और GST 40% कर दिया है। बता दें कि अभी इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। अब आइए जानते फीचर्स और कीमत के बारे में

Skoda Kushaq के फीचर्स

Skoda Kushaq में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल, और छह एयरबैग शामिल हैं। इसमें LED हेडलैंप, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, और विभिन्न प्रैक्टिकल इंटीरियर फीचर्स जैसे कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें