Get App

सिर्फ ₹2 लाख डाउनपेमेंट में घर ले जाएं Maruti Victoris CNG, जानें EMI का पूरा हिसाब

क्या आप SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Maruti Suzuki अपने Maruti Victoris को CNG वेरिएंट में भी ऑफर करती है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि सिर्फ 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट देकर कितनी EMI देनी बनेगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:17 PM
सिर्फ ₹2 लाख डाउनपेमेंट में घर ले जाएं Maruti Victoris CNG, जानें EMI का पूरा हिसाब
सिर्फ ₹2 लाख डाउनपेमेंट में घर ले जाएं Maruti Victoris CNG, जानें EMI का पूरा हिसाब

क्या आप SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Maruti Suzuki अपने Maruti Victoris को CNG वेरिएंट में भी ऑफर करती है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि सिर्फ 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट देकर कितनी EMI देनी बनेगी। तो इसकी जानकारी आज हम आपको यहां पर देंगे।

Maruti Victoris Price

Maruti Suzuki की ओर से Victoris को कई वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। इसके CNG वेरिएंट के तौर पर LXI को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के CNG वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है। अगर आप इस गाड़ी को दिल्‍ली से खरीदते हैं तो करीब 1.15 लाख रुपये RTO और करीब 55,000 रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके साथ ही TCS चार्ज के तौर पर 11499 रुपये भी जाएंगे। जिसके बाद Maruti Victoris के CNG वेरिएंट की ऑन रोड कीमत करीब 13.31 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगी।

2 लाख Down Payment के बाद कितनी देनी होगी EMI

सब समाचार

+ और भी पढ़ें