Tesla Model Y vs Indian Rivals: एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की इंडियन मार्केट में एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने आज मुंबई में देश के अपने पहले शोरूम की ओपनिंग की। टेस्ला के भारतीय बाजार में आने से EVs मार्केट में कंपटीशन काफी बढ़ गया है। फिलहाल टेस्ला अपनी मॉडल Y को देश में ₹59.89 लाख (शुरुआती RWD वेरिएंट) और ₹67.89 लाख (लॉन्ग रेंज वेरिएंट) की कीमत पर बेचने वाली है। मॉडल Y का सीधा मुकाबला BYD सीलियन 7, BMW iX1, हुंडई आयोनिक 5, और किआ EV6 जैसे प्रीमियम मॉडलों से होगा। हालांकि, ग्राहकों के लिए भारतीय कंपनियों महिंद्रा की BE 6, XEV 9e, और टाटा की हैरियर.ईवी जैसे दमदार ऑप्शन भी उपलब्ध है। आइए आपको बताते हैं मॉडल Y के सामने कितनी पावरफुल है ये इंडियन EVs।