Get App

GST कट के बाद TVS Apache RR 310 और RTR 310 हुईं सस्ती, जानें नई कीमतें

दोपहिया वाहन प्रेमियों को बड़ी राहत देते हुए, TVS मोटर कंपनी ने अपनी प्रमुख Apache RR 310 और Apache RTR 310 मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती की है। यह कटौती जीएसटी काउंसिल द्वारा घोषित जीएसटी दर में 28% से 18% की कटौती को दर्शाता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 10:00 AM
GST कट के बाद TVS Apache RR 310 और RTR 310 हुईं सस्ती, जानें नई कीमतें
GST कट के बाद TVS Apache RR 310 और RTR 310 हुईं सस्ती, जानें नई कीमतें

दोपहिया वाहन प्रेमियों को बड़ी राहत देते हुए, TVS मोटर कंपनी ने अपनी प्रमुख Apache RR 310 और Apache RTR 310 मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती की है। यह कटौती जीएसटी काउंसिल द्वारा घोषित जीएसटी दर में 28% से 18% की कटौती को दर्शाता है।

22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होने वाली यह कटौती एक्स-शोरूम कीमतों में 26,909 रुपये तक की कमी लाएगी, जिससे प्रीमियम मोटरसाइकिलें और भी किफायती हो जाएंगी। नई कीमतें पूरे देश में लागू होंगी, जबकि उत्तराखंड के लिए अलग प्राइस लिस्ट जारी की गई है।

संशोधित कीमतें – TVS Apache RR 310

वेरिएंट कलर कीमत (अन्य राज्य) कीमत (उत्तराखंड) जीएसटी बचत (₹)
RR 310 NON-BTO
Base w/o QS Racing Red ₹2,56,240 ₹2,57,640 ₹21,759
Base with QS Racing Red ₹2,71,940 ₹2,73,290 ₹23,059
Base with QS Bomber Grey ₹2,76,540 ₹2,77,940 ₹23,459

RR 310 BTO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें