Get App

FASTag Annual Pass: चेसिस नंबर से बने फास्टैग पर नहीं मिलेगा सालाना पास का लाभ, अपनाएं ये तरीका

FASTag Annual Pass: 15 अगस्त को सरकार द्वारा FASTag Annual Pass लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से निजी वाहन मालिक इस पास को बनवाने के लिए लाइन में लगे पड़े हैं। लेकिन नियमों की सही जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 5:09 PM
FASTag Annual Pass: चेसिस नंबर से बने फास्टैग पर नहीं मिलेगा सालाना पास का लाभ, अपनाएं ये तरीका
चेसिस नंबर से बने फास्टैग पर नहीं मिलेगा सालाना पास का लाभ, अपनाएं ये तरीका

FASTag Annual Pass: 15 अगस्त को सरकार द्वारा FASTag Annual Pass लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से निजी वाहन मालिक इस पास को बनवाने के लिए लाइन में लगे पड़े हैं। लेकिन नियमों की सही जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। NHAI ने इसी से संबंधित जून 2025 में एक एडवाइजरी जारी की थी बावजूद इसके बड़ी संख्या में वाहन चालक गलत तरीके से फास्टैग बनवा रहै हैं, और इसी वजह से वो सरकारी लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं।

चेसिस नंबर से बना फास्टैग नहीं देगा सालाना पास की सुविधा

नियमों के अनुसार वार्षिक पास सिर्फ उसी गाड़ी को जारी किया जाएगा, जिसका फास्टैग सीधे वाहन के रजिस्टर्ड नंबर से जुड़ा हो। लेकिन अक्सर लोग नई गाड़ी खरीदने के बाद अस्थायी नंबर पर ही फास्टैग बनवा लेते हैं और उसमें चेसिस नंबर जोड़ देते हैं। यह फास्टैग सामान्य टोल पर तो काम करता है, लेकिन एनुअल पास के लिए अमान्य हो जाता है। नतीजतन कई वाहन मालिक इस गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्हें पास बनाने के लिए बार-बार एप और वेबसाइट पर भटकना पड़ रहा है, लेकिन पूरी प्रक्रिया अधूरी रह जाती है।

Fastag Annual Pass बनवाने का सही तरीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें