Get App

Budget 2025: आम आदमी को इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम, NPS, इंश्योरेंस पर बड़े ऐलान की उम्मीद

यूनियन बजट 2024 में सरकार ने आम आदमी को टैक्स में राहत के लिए बड़े ऐलान नहीं किए थे। ऐसे में इस बार टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उन्हें राहत दे सकती हैं। खासकर इंश्योरेंस और एनपीएस से जुड़े बड़े ऐलान हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 5:32 PM
Budget 2025: आम आदमी को इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम, NPS, इंश्योरेंस पर बड़े ऐलान की उम्मीद
इनकम टैक्स की नई रीजीम में भी इंश्योरेंस पर डिडक्शन का फायदा मिलना चाहिए।

यूनियन बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे होती हैं। 1 फरवरी, 2025 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करेंगी। इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे हैं। यूनियन बजट 2024 में सरकार ने आम आदमी को टैक्स में राहत के लिए बड़े ऐलान नहीं किए थे। ऐसे में इस बार टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उन्हें राहत दे सकती हैं। आइए अगले बजट को लेकर आम आदमी की उम्मीदों के बारे में जानते हैं। मनीकंट्रोल ने बजट से आम आदमी की उम्मीदों के बारे में जानने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कई टैक्सपेयर्स से बातचीत की।

पुरानी रीजीम में भी स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ना चाहिए

गुरुग्राम में एक आईटी कंपनी में काम करने वाले 29 साल के अमित मित्तल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम (income tax old regime) का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए राहत का ऐलान करेंगी। उन्होंने कहा कि वह इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम का इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह यह है कि उन्होंने होम लोन लिया है। वह होम लोन पर उपलब्ध टैक्स डिडक्शन क्लेम करते हैं। वह सेक्शन 80सी के तहत भी निवेश कर डिडक्शन का फायदा उठाते हैं। उन्होंने बताया कि इन बेनेफिट्स के चलते वह होम लोन की नई रीजीम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कम से कम पुरानी रीजीम के तहत भी स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75,000 रुपये करना चाहिए।

नई रीजीम में भी इंश्योरेंस पर डिडक्शन का लाभ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें