यूनियन बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे होती हैं। 1 फरवरी, 2025 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करेंगी। इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे हैं। यूनियन बजट 2024 में सरकार ने आम आदमी को टैक्स में राहत के लिए बड़े ऐलान नहीं किए थे। ऐसे में इस बार टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उन्हें राहत दे सकती हैं। आइए अगले बजट को लेकर आम आदमी की उम्मीदों के बारे में जानते हैं। मनीकंट्रोल ने बजट से आम आदमी की उम्मीदों के बारे में जानने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कई टैक्सपेयर्स से बातचीत की।
