Budget 2025: जैसे-जैसे बजट 2025-26 का दिन नजदीक आ रहा है, टैक्सपेयर्स और निवेशकों को इनकम टैक्स प्रावधानों में बदलाव की उम्मीद है। इस बार टैक्सपेयर्स की मांग प्रमुख मांग सेक्शन 80C के तहत कटौती सीमा को बढ़ाने की है। जो 2014 से ₹1.5 लाख रुपये पर बनी है। एक्सपर्ट का मानना है कि इस लिमिट को बढ़ाने से न सिर्फ टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी, बल्कि वे अधिक सेविंग और फाइनेंशियर प्लानिंग भी कर सकेंगे।
