Get App

Budget 2025- बजट में फिस्कल कंसोलिडेशन पर जारी रह सकता है सरकार का फोकस - सूत्र

बजट में फिस्कल कंसोलिडेशन के बारे में सूत्रों के हवाले से लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सरकार का इसमें ढील देने का इरादा नहीं है। सरकार इस मोर्चे पर कोई रियायत देने के मूड में नही है। वहीं सरकार का अगले कारोबारी साल का जो फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 4.5% या इससे कम फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य से सरकार समझौता नहीं करना चाहती है

Lakshman Royअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 7:08 PM
Budget 2025- बजट में फिस्कल कंसोलिडेशन पर जारी रह सकता है सरकार का फोकस - सूत्र
सरकार का मानना है कि अबकी बार इनकम टैक्स कलेक्शन, जीएसटी कलेक्शन अनुमान से ज्यादा रहन वाला है। इसलिए रेवन्यू उनके लिए बड़ी चिंता की बता नहीं है

Budget 2025- अगले महीने आने वाले बजट के लिए अब दिन ब दिन समय कम होता जा रहा है। बजट में होने वाले ऐलानों पर बाजार और देश की निगाहें लगी हुई हैं। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि अबकी बार बजट में फिस्कल कंसोलिडेशन पर सरकार का फोकस जारी रह सकता है। सूत्रों के मुताबिक टैक्स की दरें बढ़ाने की बजाय रिफॉर्म के जरिए आय बढ़ाने पर सरकार का फोकस देखने को मिल सकताहै।

इस पूरी खबर पर प्रकाश डालते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सरकार से बहुत लोग मांग कर रहे हैं और दबाव बना रहे हैं कि सरकार फिस्कल कंसोलिडेशन में थोड़ा रिलैक्सेशन दे। इसके साथ ही फिस्कल डेफिसिट के टारगेट में थोड़ा ढील दे। इसके साथ सरकार अपना खर्च काफी ज्यादा बढ़ाये ताकि मार्केट में डिमांड बढ़े।

फिस्कल कंसोलिडेशन में सरकार का ढील देने का नहीं है इरादा

उन्होंने वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकार इस मोर्चे पर कोई रियायत देने के मूड में नही है। फिस्कल कंसोलिडेशन में सरकार कोई ढील देने का मन नहीं बना रही है। सरकार का अगले कारोबारी साल का जो फिस्कल डेफिसिट का टारगेट है यानी कि 4.5% या इससे कम फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य से समझौता संभव नहीं हैं। सरकार का मानना है कि इसकी वजह से एफआईआई आते हैं और रेटिंग अच्छी रहती है। इसके साथ इकोनॉमी की हालत बेहतर होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें