निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बड़े उपाय कर सकती हैं। दिसंबर के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मीटिंग में इकोनॉमिस्ट्स ने कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय करने की सलाह सरकार को दी थी। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय करने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सरकार सीमेंट पर जीएसटी घटाने का ऐलान करती है तो इससे कंस्ट्रक्शन से संबंधित गतिविधियां बढ़ेगी।