Get App

Budget 2025 Impact: इन इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स में करें निवेश, बजट पेश होते ही शेयरों को लग जाएंगे पंख

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की नजरें यूनियन बजट 2025 में सरकार के पूंजीगत खर्च के टारगेट पर लगी हैं। पूंजीगत खर्च का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर खासकर रोड कंस्ट्रक्शन पर खर्च होता है। बजट में पूंजीगत खर्च में 10-15 फीसदी इजाफा होने से कई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में तेजी दिख सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 2:20 PM
Budget 2025 Impact: इन इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स में करें निवेश, बजट पेश होते ही शेयरों को लग जाएंगे पंख
निफ्टी इंफ्रा इंडेक्स का रिटर्न बीते एक साल में 10 फीसदी से ज्यादा रहा है।

यूनियन बजट 2025 में पूंजीगत खर्च के टारगेट पर इंडिया इंक की करीबी नजरें लगी हैं। अनुमान है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पूंजीगत खर्च का टारगेट 10-15 फीसदी तक बढ़ाएंगी। इसका व्यापक असर पड़ेगा। इससे न सिर्फ इकोनॉमी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा बल्कि स्टॉक मार्केट्स के सेंटिमेंट पर इसका पॉजिटिव असर होगा। पूंजीगत खर्च बढ़ने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे लोगों के हाथ में पैसे जाएंगे।

पिछले साल बजट में पूंजीगत खर्च का टारगेट 11.11 लाख करोड़

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पिछले साल यूनियन बजट (Union Budget) में पूंजीगत खर्च के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। पिछले साल सरकार ने दो बजट पेश किए थे। 1 फरवरी, 2024 को सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। लोकसभा चुनावों के बाद 23 जुलाई, 2024 को वित्तमंत्री ने फुल बजट पेश किया था। इस बजट में सरकार ने पूंजीगत खर्च के टारगेट को नहीं बदला था। लेकिन, लोकसभा चुनावों की वजह से पहली तिमाही में सरकार के पूंजीगत खर्च की रफ्तार काफी सुस्त रही। इस वित्त वर्ष में सरकार का पूंजीगत खर्च तय टारगेट से कम रहने की उम्मीद है।

वित्तमंत्री पूंजीगत खर्च का टारगेट 10-15 फीसदी बढ़ा सकती हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें