यूनियन बजट 2025 में पूंजीगत खर्च के टारगेट पर इंडिया इंक की करीबी नजरें लगी हैं। अनुमान है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पूंजीगत खर्च का टारगेट 10-15 फीसदी तक बढ़ाएंगी। इसका व्यापक असर पड़ेगा। इससे न सिर्फ इकोनॉमी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा बल्कि स्टॉक मार्केट्स के सेंटिमेंट पर इसका पॉजिटिव असर होगा। पूंजीगत खर्च बढ़ने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे लोगों के हाथ में पैसे जाएंगे।