Budget 2025: मोदी सरकार अपने तीसरे टर्म के पहले बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे सकती है। खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी बजट 2025 में इनकम टैक्स अधिनियम की सेक्शन 80C की सीमा को 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर सकती हैं। हालांकि, ये सिर्फ बजट की उम्मीदें हैं जो देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स उम्मीद कर रहे हैं। यह कदम करोड़ों टैक्सपेयर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी साबित हो सकता है। अभी पुरानै टैक्स रीजीम चुनने वाले टैक्सपेयर्स इस लिमिट के तहत टैक्स बचाने का फायदा उठाते हैं, जबकि नई टैक्स रीजीम के तहत यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
