केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने पर फोकस बढ़ा है। बीते पांच साल में रोड नेटवर्क में 59 फीसदी इजाफा हुआ है। आज इंडिया में सड़क नेटवर्क 67 लाख किलोमीटर का हो गया है। इससे सड़कों के मामले में इंडिया दुनिया में दूसरे पायदान पर आ गया है। अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है। इंडिया में कुल रोड नेटवर्क में 14 लाख किलोमीटर से ज्यादा सिर्फ हाईवेज हैं। रेटिंग्स और रिसर्च फर्म इकरा का अनुमान है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में रोड सेक्टर के लिए आवंटन 8-10 फीसदी बढ़ा सकती है।