Get App

Budget 2025: सड़कों के लिए 10% आवंटन बढ़ा सकती हैं निर्मला सीतारमण, रॉकेट बन जाएंगे ये स्टॉक्स

सरकार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका बढ़ाना चाहती है। सरकार NHAI के बाजार से ज्यादा कर्ज लेने के पक्ष में नहीं है। पहले से ही एनएचएआई पर कर्ज काफी ज्यादा है। अगस्त 2024 में यह 3.2 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था। FY19 में यह सिर्फ 1.8 लाख करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 2:54 PM
Budget 2025: सड़कों के लिए 10% आवंटन बढ़ा सकती हैं निर्मला सीतारमण, रॉकेट बन जाएंगे ये स्टॉक्स
रोड इंफ्रा के लिए आवंटन बढ़ने से L&T, IRB Infra, Dilip Buildcon, NCC Infra और Afcons Infra जैसी दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनियां शामिल हैं।

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने पर फोकस बढ़ा है। बीते पांच साल में रोड नेटवर्क में 59 फीसदी इजाफा हुआ है। आज इंडिया में सड़क नेटवर्क 67 लाख किलोमीटर का हो गया है। इससे सड़कों के मामले में इंडिया दुनिया में दूसरे पायदान पर आ गया है। अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है। इंडिया में कुल रोड नेटवर्क में 14 लाख किलोमीटर से ज्यादा सिर्फ हाईवेज हैं। रेटिंग्स और रिसर्च फर्म इकरा का अनुमान है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में रोड सेक्टर के लिए आवंटन 8-10 फीसदी बढ़ा सकती है।

नए BOT मॉडल पर प्रोजेक्ट देने पर फोकस

सरकार ने FY25 के लिए MoRTH का आवंटन सिर्फ तीन फीसदी बढ़ाया था। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने करीब 2.72 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इससे एक साल पहले 2.64 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि सरकार नए बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOT) मॉडल पर नए प्रोजेक्ट्स देना चाहती है। इसके लिए सरकार, ने 15 अहम रोड प्रोजेक्ट्स की पहचान की है, जिनकी वैल्यू 44,000 करोड़ रुपये है। इसके तहत कुल 937 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी।

सरकार NHAI के ज्यादा कर्ज लेने के पक्ष में नहीं है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें