यूनियन बजट 2025 में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान हो सकता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सालाना 15 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स घटा सकती हैं। इनकम टैक्स की नई रीजीम में सालाना 15 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर सबसे ज्यादा 30 फीसदी टैक्स का स्लैब लागू होता है। इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम में सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने 26 जुलाई को सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि सरकार 15 लाख रुपये तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स के लिए राहत का ऐलान यूनियन बजट 2025 में करक सकती है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनिन बजट पेश करेंगी।
