Budget 2025: बजट में रोजगार पर होगा फोकस, ELI और PM इंटर्नशिप स्कीम को बनाया जाएगा और आकर्षक -सूत्र

Union Budge : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ELI स्कीम के तहत इंसेंटिव का दायरा बढ़ाया जा सकता है। ELI के तहत वित्त वर्ष 2026 में 1.75 करोड़ नई नौकरियां संभव हैं। इसके अलावा PM इंटर्नशिप स्कीम के तहत इस बजट में सरकार भत्ता बढ़ा सकती है

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
Budget : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में ELI प्लान का एलान किया था। इसका उद्देश्य कंपनियों और कर्मचारियों को लाभ पहुंचाना है

Union Budget 2025 : इस बार के बजट में रोजगार बढ़ाने पर खास फोकस हो सकता है। CNBC-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक एप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (Employment Linked Incentive Scheme) और पीएम इंटर्नशिप स्कीम ( PM Internship Scheme) को और आकर्षक बनाया जा सकता है।

पूरी खबर बताते हुए CNBC-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि इस बजट में रोजगार बढ़ाने पर खास फोकस संभव है। इसके लिए सरकार रोजगार की मौजूदा स्कीम को और आकर्षक बना सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ELI (Employment Linked Incentive Scheme) स्कीम के तहत इंसेंटिव का दायरा बढ़ाया जा सकता है। ELI के तहत वित्त वर्ष 2026 में 1.75 करोड़ नई नौकरियां संभव हैं। इसके अलावा PM इंटर्नशिप स्कीम के तहत इस बजट में सरकार भत्ता बढ़ा सकती है। बता दें कि पिछले बजट में रोजगार के लिए 3 स्कीम का एलान हुआ था।

आगामी बजट में रोजगार सृजन (Job Creation) को बढ़ावा देने के लिए और कई उपायों की भी घोषणा की जा सकती है। गौरतलब है कि भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। जिसकी आबादी 145 करोड़ है। केवल 29 वर्ष की औसत आयु के साथ भारत एक युवा देश भी है। 2050 तक इसकी कार्यशील आयु वाली आबादी में 13.3 करोड़ लोग जुड़ने वाले हैं। इस युवा आबादी को उत्पादक रूप से जोड़ने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की जरूरत होगी।


बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में ELI प्लान का एलान किया था। इसका उद्देश्य कंपनियों और कर्मचारियों को लाभ पहुंचाना है। ELI प्लान के माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने और उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्लान से देश में रोजगार के क्षेत्र में बड़े बदलाव की उम्मीद है।

Budget 2025: सरकार इनकम टैक्स नियमों को आसान बनाएगी, इससे आपका टैक्स कितना कम हो जाएगा?

इसी तरह देश के युवाओं के लिए,कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की पायलट परियोजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर युवाओं में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना है। पीएम मोदी का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इस योजना के तहत इंटर्नशिप का अवसर मिले। टर्नशिप योजना के ऑफिसियल पोर्टल (pminternship.mca.gov.in) से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। वहीं कंपनियों को पंजीकरण करने की अनुमति दे दी गयी है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।