प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ अगले वित्त वर्ष के यूनियन बजट पर चर्चा की। इकोनॉमिस्ट्स ने राजकोषीय दबाव, परिवारों की सेविंग्स में कमी, आत्मनिर्भर भारत और देश को विकसित देश बनाने के उपायों को लेकर अपने सुझाव दिए। पीएम मोदी ने मीटिंग में हेल्थ, एजुकेशन, रोजगार, स्किल और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।
