Get App

Budget 2026: इकोनॉमिस्ट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मनिर्भर भारत बनाने सहित दिए ये सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बजट-पूर्व चर्चा में कुछ सीनियर इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को फिस्कल पॉलिसी को एफआरबीआरएम फ्रेमवर्क से लिंक करने की सलाह दी। इकोनॉमिस्ट्स ने कहा कि यह ऑरिजिनल FRBM फ्रेमवर्क पर लौटने का सही समय है। उनका यह भी कहना था कि पब्लिक एक्सपेंडिचर को धीरे-धीरे 3 फीसदी के करीब लाया जाना चाहिए

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 30, 2025 पर 7:29 PM
Budget 2026: इकोनॉमिस्ट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मनिर्भर भारत बनाने सहित दिए ये सुझाव
अर्थशास्त्रियों ने कहा कि परिवार की सेविंग्स में गिरावट जारी रही तो इसका असर सरकार और प्राइवेट सेक्टर दोनों पर पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ अगले वित्त वर्ष के यूनियन बजट पर चर्चा की। इकोनॉमिस्ट्स ने राजकोषीय दबाव, परिवारों की सेविंग्स में कमी, आत्मनिर्भर भारत और देश को विकसित देश बनाने के उपायों को लेकर अपने सुझाव दिए। पीएम मोदी ने मीटिंग में हेल्थ, एजुकेशन, रोजगार, स्किल और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।

सरकार को एफआरबीएम फ्रेमवर्क पर लौटने की सलाह

कुछ सीनियर इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को अपनी फिस्कल पॉलिसी को एफआरबीआरएम फ्रेमवर्क से लिंक करने की सलाह दी। एक सूत्र के मुताबिक, इकोनॉमिस्ट्स ने कहा कि यह ऑरिजिनल FRBM फ्रेमवर्क पर लौटने का सही समय है। उनका यह भी कहना था कि पब्लिक एक्सपेंडिचर को धीरे-धीरे 3 फीसदी के करीब लाया जाना चाहिए। इससे प्राइवेट सेक्टर के लिए फाइनेंशियल रिसोर्सेज उपलब्ध होंगे। FY26 के बजट में सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11.21 लाख करोड़ रुपये का टारगेट रखा था, जो जीडीपी के 3 फीसदी से ज्यादा है।

आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत रोडमैप पर भी चर्चा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें