Get App

Budget Markets News: बजट में रॉकस्टार बन सकते हैं ये शेयर, एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल

सच्चिदानंद उत्तेकर ने बजट बोनांजा के तौर पर गोदरेज एग्रोवेट (Goderj Agrovet) का शेयर चुना है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में 700 रुपये के आसपास प्राइस स्टेबिलिटी आई है। इसका 50 EMA भी 700 लेवल के आसपास बना हुआ है। जिस तरह से स्टॉक का स्ट्रक्चर नजर आ रहा है उससे लगता है कि इसमें अच्छा मूव देखने को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 1:18 PM
Budget Markets News: बजट में रॉकस्टार बन सकते हैं ये शेयर, एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल
Budget expectations : बजट में IBC से जुड़े नियमों में बदलाव किया जा सकता है। IBC के तहत अब ग्रुप कंपनियों का जल्द निपटारा हो सकेगा। सरकार बजट में ग्रुप इन्सॉल्वेंसी नियमों का एलान कर सकती है

Budget Markets News: बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं Tradebulls के सच्चिदानंद उत्तेकर और मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ।

Tradebulls के सच्चिदानंद उत्तेकर की बजट पिक्स

सच्चिदानंद उत्तेकर ने बजट बोनांजा के तौर पर गोदरेज एग्रोवेट (Goderj Agrovet) का शेयर चुना है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में 700 रुपये के आसपास प्राइस स्टेबिलिटी आई है। इसका 50 EMA भी 700 लेवल के आसपास बना हुआ है। जिस तरह से स्टॉक का स्ट्रक्चर नजर आ रहा है उससे लगता है कि इसमें अच्छा मूव देखने को मिलेगा। वीकली बेसिस पर 630 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इस स्टॉक में एक्यूमलेंट करना चाहिए। कुछ ही हफ्तों में इस स्टॉक में 830 रुपये तक की रैली देखने को मिल सकती है। वहीं पोजिशनली इस स्टॉक में 900-930 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकती है। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।

मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी की बजट पिक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें