Union budget 2025 : बजट पर सभी की अपनी अपनी विशलिस्ट है। बड़े ब्रोकरेज इस बजट में क्या देखना चाहते हैं। आइए देखते है कि एक्सिस कैपिटल की बजट से क्या उम्मीदें हैं। एक्सिस कैपिटल का कहना ही कि बजट में इंफ्रा,अफोर्डेबल हाउसिंग और रियल एस्टेट को बढ़ावा मिलना चाहिए। पावर सेक्टर के लिए खास कदम उठाए जाने की जरूरत है। सोलर एनर्जी की वैल्यू चेन के लिए PLI जैसी स्कीम लाई जानी चाहिए। रूफटॉप सोलर को ज्यादा आवंटन मिलना चाहिए।
