Get App

India Budget 2025: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अब नहीं रह जाएंगे महंगे, निर्मला सीतारमण करने जा रही हैं बड़े ऐलान

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर सरकार ईवी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाना चाहती है तो चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना होगा। ईवी की कीमतों में कमी लाने के उपाय करने होंगे। ईवी बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग देश में ही करने पर फोकस बढ़ाना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 4:19 PM
India Budget 2025: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अब नहीं रह जाएंगे महंगे, निर्मला सीतारमण करने जा रही हैं बड़े ऐलान
इंडिया ने 2070 तक शून्य उत्सर्जन का टारगेट तय किया है। इसके लिए ईवी इकोसिस्टम को मजबूत बनाना जरूरी है।

सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए यूनियन बजट में बड़ा ऐलान करने जा रही है। ऑटो इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने सरकार को ईवी के लिए कई सुझाव दिए हैं। उनका मानना है कि अगर सरकार ईवी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाना चाहती है तो चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करना होगा। ईवी की कीमतों में कमी लाने के उपाय करने होंगे। ईवी बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग देश में ही करने पर फोकस बढ़ाना होगा। ईवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में ईवीट बैटरी का इंफ्रास्ट्रक्चर अभी पर्याप्त नहीं है।

देशभर में चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क बनाना होगा

Oben Electric के फाउंडर और सीटीओ दिनकर अग्रवाल ने कहा, "कंज्यूमर कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए व्यापक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है।" वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल अंतरिम बजट में कहा था कि सरकार देशभर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर फोकस बढ़ाएगी। उन्होंने कहा था कि इंडिया ने 2070 तक शून्य उत्सर्जन का टारगेट तय किया है। इसके लिए ईवी इकोसिस्टम को मजबूत बनाना जरूरी है।

88,500 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए मिलेगी मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें