Credit Cards

हो गया कन्फर्म! शनिवार 1 फरवरी को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, बजट के दिन इतने बजे तक होगी ट्रेडिंग

Stock market on Budget day: बजट 2025 के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं? इसे लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सोमवार को जारी एक सर्कुलर में साफ कर दिया है कि शेयर बाजार बजट के दिन यानी 1 फरवरी 2025 को खुला रहेगा। दरअलस 1 फरवरी 2025 को शनिवार का दिन पड़ रहा है। शनिवार और रविवार के दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहते हैं

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 5:48 PM
Story continues below Advertisement
Stock market on Budget day: 1 फरवरी को शेयर बाजार में नियमित दिनों की तरह ही 3.30 बजे तक कारोबार होगा

Stock market on Budget day: बजट 2025 के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं? इसे लेकर अनिश्चितता खत्म हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सोमवार को जारी एक सर्कुलर में साफ कर दिया है कि शेयर बाजार बजट के दिन यानी 1 फरवरी 2025 को खुले रहेंगे। दरअसल 1 फरवरी 2025 को शनिवार का दिन पड़ रहा है। शनिवार और रविवार के दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहते हैं। इसके चलते यह कंफ्यूज पैदा हो गया था कि क्या इस बार बजट 2025 के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद। हालांकि NSE के सर्कुलर के बाद अब यह कंफ्यूजन दूर हो गया है।

NSE के सर्कुलर में कहा गया है कि 1 फरवरी 2025 को शेयर बाजार में नियमित दिनों की तरह ही शाम 3.30 बजे तक कारोबार होगा। हालांकि कमोडिटी डेरेविटेव मार्केट इस दिन शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। इससे पहले मनीकंट्रोल ने शुक्रवार 20 दिसंबर को एक रिपोर्ट में बताया कि स्टॉक एक्सेजों में बजट के दिन शनिवार को शेयर बाजार खोलने के लिए चर्चा हो रहा है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब केंद्रीय बजट को शनिवार को पेश किया जा रहा है। साल 2015 में बजट को 28 फरवरी को पेश किया गया था, जिस दिन शनिवार था। उस समय भी शनिवार होने के बावजूद शेयर बाजार खुला हुआ था। हालांकि 2017 में भी बजट शनिवार 27 फरवरी को पेश किया गया था। लेकिन उस साल शेयर बाजार शनिवार के दिन नहीं खुला था।


यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में आ सकती है 10% की गिरावट, 2025 के पहले 6 महीने रहेंगे मुश्किल: Macquarie

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।