Get App

आखिर निर्मला सीतारमण ने बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने का ऐलान क्यों नहीं किया?

अभी इनकम टैक्स की नई रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 75,000 रुपये है। इसके 1 लाख रुपये होने की उम्मीद की जा रही थी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल जुलाई में इनकम टैक्स की नई रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया था

Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 6:19 PM
आखिर निर्मला सीतारमण ने बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने का ऐलान क्यों नहीं किया?
पिछले साल भी वित्तमंत्री ने ओल्ड रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई बदलाव नहीं किया था।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को इनकम टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी। उन्होंने सालाना 12.75 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स-फ्री करने का रास्ता साफ कर दिया। इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया। उन्होंने ये बदलाव सिर्फ इनकम टैक्स की नई रीजीम में किया। उन्होंने इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम के बारे में कोई बात नहीं की। साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन भी नहीं बढ़ाया। आखिर उन्होंने स्टैंडर्ड डिडक्शन क्यों नहीं बढ़ाया?

स्टैंडर्ड डिडक्शन नहीं बढ़ने का अफसोस नहीं

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के 1 फरवरी को स्टैंडर्ड डिडक्शन नहीं बढ़ाने से मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स ज्यादा निराश नहीं है, क्योंकि उसने 12.75 लाख की इनकम टैक्स-फ्री होने की उम्मीद नहीं की थी। यह माना जा रहा था कि वित्तमंत्री सालाना 10 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स-फ्री कर सकती हैं। लेकिन, उन्होंने उम्मीद से ज्यादा 12.75 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स-फ्री कर दी। इससे मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स गदगद हैं।

अभी कितना है स्टैंडर्ड डिडक्शन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें