वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 1 फरवरी का बजट भाषण 1 घंटा 14 मिनट का था। इस बजट को इनकम टैक्स में राहत के बड़े ऐलान के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा। मिडिल क्लास को शायह ही इस बात की उम्मीद थी कि वित्तमंत्री सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स-फ्री कर देंगी। बजट से पहले बातें हो रही थी कि सरकार सालाना 10 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोगों के लिए टैक्स जीरो कर सकती है। लेकिन, वित्तमंत्री ने करीब 2.75 लाख रुपये ज्यादा इनकम वाले लोगों के लिए टैक्स जीरो कर दिया है। लेकिन, एक घंटे से ज्यादा लंबे बजट भाषण में इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम का जिक्र नहीं आया। क्या ओल्ड रीजीम पर ताला लगने जा रहा है?