वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव का ऐलान किया। इससे सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। माना जा रहा है कि इससे करोड़ों टैक्सपेयर्स को फायदा होगा। हालांकि, यह समझना जरूरी है कि यह फायदा सिर्फ इनकम टैक्स की नई रीजीम के टैक्सपेयर्स के लिए है।