Get App

Union Budget 2025: सरकार इनकम टैक्स के नियमों में क्या-क्या बदलाव कर सकती है?

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को यूनियन बजट पेश करने के दौरान कहा था कि सरकार मौजूदा डायरेक्ट टैक्स कोड्स की जगह संक्षिप्त, आसान और समझ में आने वाले कानून चाहती है। इससे इनकम टैक्स से जुड़े विवाद के मामलों में कमी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 7:04 PM
Union Budget 2025: सरकार इनकम टैक्स के नियमों में क्या-क्या बदलाव कर सकती है?
सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कोड्स के रिव्यू के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति गठित की थी।

अगले साल 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर टैक्सपेयर्स की करीबी नजरें लगी हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्हें डायरेक्ट टैक्स कोड खासकर इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव की उम्मीद है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल यूनियन बजट पेश करने के दौरान कहा था कि सरकार डायरेक्ट टैक्स कोड को रिव्यू करेगी। सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कोड्स के रिव्यू के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति भी गठित कर दी थी। इस समिति ने सरकार को कुछ रिपोर्ट्स सौंप दी है। बाकी बची रिपोर्ट्स भी समिति के जल्द सौप देने की उम्मीद है।

सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कोड्स को रिव्यू करने का वादा किया था

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 23 जुलाई को यूनियन बजट (Union Budget) पेश करने के दौरान कहा था कि सरकार मौजूदा डायरेक्ट टैक्स कोड्स की जगह संक्षिप्त, आसान और समझ में आने वाले कानून चाहती है। इससे इनकम टैक्स से जुड़े विवाद के मामलों में कमी आएगी। इससे टैक्सपेयर्स को किसी तरह की उलझन का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने डायरेक्ट टैक्स कोड के रिव्यू का काम छह महीने में पूरा हो जाने की उम्मीद जताई थी। दरअसल, डायरेक्ट टैक्स कोड्स खासकर इनकम टैक्स के मौजूदा नियम और कानून दशकों पुराने हैं। बदलते समय के साथ इनमें बदलाव की जरूरत है।

इनकम टैक्स के लिहाज से रेजिडेंट की अलग-अलग कैटेगरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें