वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम लगातार 8 बार यूनियन बजट पेश करने का रिकॉर्ड 1 फरवरी को दर्ज हो जाएगा। इस बार वित्तमंत्री पर ऐसा बजट पेश करने का चैलेंज है जिसमें जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने का दम हो। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई है। अगर इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बड़े कदम नहीं उठाए गए तो मुश्किल बढ़ सकती है। इधर, इनकम टैक्सपेयर्स को 1 फरवरी को टैक्स में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि वित्तमंत्री आम आदमी से लेकर इंडस्ट्री तक की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी। आइए जानते हैं उस खास टीम के बारे में जिसने इस बार का बजट बनाया है।