Get App

Union Budget 2025: जानिए यूनियन बजट तैयार करने वाली निर्मला सीतारमण की इस खास टीम के बारे में

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को जो यूनियन बजट पेश करेंगी, उसे तैयार करने की जिम्मेदारी एक खास टीम पर है। इस टीम में इकोनॉमी की बारीक जानकारियां रखने वाले एक से बढ़कर एक अफसर शामिल हैं। यह टीम ऐसा बजट तैयार कर रही है, जो हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 6:06 PM
Union Budget 2025: जानिए यूनियन बजट तैयार करने वाली निर्मला सीतारमण की इस खास टीम के बारे में
इस टीम पर इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने वाला बजट तैयार करने का चैलेंज है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम लगातार 8 बार यूनियन बजट पेश करने का रिकॉर्ड 1 फरवरी को दर्ज हो जाएगा। इस बार वित्तमंत्री पर ऐसा बजट पेश करने का चैलेंज है जिसमें जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने का दम हो। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई है। अगर इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बड़े कदम नहीं उठाए गए तो मुश्किल बढ़ सकती है। इधर, इनकम टैक्सपेयर्स को 1 फरवरी को टैक्स में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि वित्तमंत्री आम आदमी से लेकर इंडस्ट्री तक की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी। आइए जानते हैं उस खास टीम के बारे में जिसने इस बार का बजट बनाया है।

तुहिन कांत पांडेय, फाइनेंस और रेवेन्यू सेक्रेटरी

तुहिन कांत पांडेय 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अफसर हैं। फाइनेंस और रेवेन्यू सेक्रेटरी के रूप में बजट तैयार करने में उनकी अग्रणी भूमिका है। उन्होंने सरकार का रेवेन्यू बढ़ाने के साथ ही टैक्सपेयर्स की उम्मीदों को ध्यान में रखा है। इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव करने का काम भी उनकी निगरानी में चल रहा है। उम्मीद है कि नया इनकम टैक्स एक्ट सरकार बजट सत्र में संसद में पेश कर सकती है।

अजय सेठ, सचिव-डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स

अजय सेठ कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन पर फाइनल बजट डॉक्युमेंट तैयार करने और मैक्रोइकोनॉमिक स्टैबिलिटी बनाए रखने की जिम्मेदारी है। कंजम्प्शन बढ़ाने के उपायों के साथ वह फिस्कल कंसॉलिडेशन पर फोकस बनाए रख सकते हैं। इकोनॉमिस्ट्स ने सरकार को कंजम्प्शन बढ़ाने वाले उपाय करने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें