सरकार नौकरी करने वाले लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यूनियन बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाएंगी। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के इनकम टैक्स की नई रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने की ज्यादा उम्मीद है। इससे नौकरी करने वाले करोड़ों लोगों को फायदा होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिडिल क्लास को टैक्स से राहत देने का सबसे आसान तरीका यह है कि स्टेंडर्ड डिडक्शन बढ़ा दिया जाए।