Union Budget 2025: सरकार को यूनियन बजट बनाने की जरूरत क्यों पड़ती है?

इंडिया में बजट सिर्फ सरकार के इनकम और खर्च का ब्योरा नहीं है। इसका असर आम आदमी पर भी पड़ता है। इसलिए यूनियन बजट पर आम आदमी की नजरें भी रहती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है इनकम टैक्स के नियमों से जुड़े सरकार के ऐलान

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 8:26 PM
Story continues below Advertisement
बजट ऐसा फाइनेंशियल स्टेटमेंट है, जिसमें सरकार की इनकम, खर्च सहित सभी जरूरी जानकारियां होती हैं।

क्या आप हर महीने अपना बजट बनाते हैं? अगर हां तो आप अलग-अलग जरूरतों के लिए पैसे का आवंटन करते होंगे। इसी तरह सरकार हर महीने की जगह हर साल का बजट बनाती है। अलग-अलग जरूरतों के लिए पैसे का आवंटन करती है। इसमें एजुकेशन, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। इन सभी खर्चों के लिए सरकार के पास पैसे होने चाहिए। सरकार की इनकम का सबसे बड़ा स्रोत टैक्स है। बजट ऐसा फाइनेंशियल स्टेटमेंट है, जिसमें सरकार की इनकम, खर्च सहित सभी जरूरी जानकारियां होती हैं।

सिर्फ इनकम और खर्च का ब्योरा नहीं है बजट

इंडिया में बजट (Union Budget 2025) सिर्फ सरकार के इनकम और खर्च का ब्योरा नहीं है। इसका असर आम आदमी पर भी पड़ता है। इसलिए यूनियन बजट पर आम आदमी की नजरें भी रहती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है इनकम टैक्स के नियमों से जुड़े सरकार के ऐलान। सरकार इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव का ऐलान यूनियन बजट में करती है। सरकार अलग-अलग मंत्रालयों के लिए पैसे का आवंटन करती है। सरकार स्कीमों के लिए भी बजट का आवंटन करती है।


बजट प्लानिंग काफी पहले शुरू हो जाती है

इन सभी वजहों से बजट की प्लानिंग काफी पहले शुरू हो जाती है। फाइनेंस मिनिस्ट्री में बजट की तैयारी करीब 5-6 पहले शुरू हो जाती है। बजट तैयार करने के लिए एक खास टीम तैयार की जाती है। इस टीम के सदस्य अलग-अलग मत्रालयों के अफसरों से मिलकर उनके खर्च के प्लान को जानते हैं। फिर, फाइनेंस मिनिस्ट्री के अफसर अलग-अलग मंत्रालयों की जरूरतों का विश्लेषण करते हैं। उसके बाद यह होता है कि किस मंत्रालय को कितने पैसे का आवंटन करना है।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: डिसइनवेस्टमेंट और रोजगार बढ़ाने से तेज होगी GDP ग्रोथ, EY के चेयरमैन राजीव मेमानी की सलाह

बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान

बजट में सरकार हर वर्ग का ध्यान रखती है। इसमें किसान, उद्यमी, एमएसएमई, स्टूडेंट्स आदि शामिल हैं। सरकार मनरेगा जैसी स्कीम के लिए आवंटन करती है। सरकार उद्योग और बिजनेसेज के लिए पर्याप्त कर्ज उपलब्ध कराने का इंतजाम भी करती है। हर मंत्रालय को वित्त वर्ष के दौरान बजट में आवंटित पैसा खर्च करना पड़ता है। इन सभी वजहों से सरकार के लिए बजट प्लानिंग बहुत जरूरी होती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।